Home » Gold and silver prices: सोना और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी, 650 रुपए महंगा हुआ गोल्ड…

Gold and silver prices: सोना और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी, 650 रुपए महंगा हुआ गोल्ड…

by Desk 1

Gold and silver prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिली है। आज शनिवार (21 दिसंबर) को भारत में सोना 600 से 650 रुपए तक महंगा हो गया।

24 कैरेट सोने का भाव 77,450 रुपए:

Gold and silver prices: वर्तमान में देश के अधिकांश शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 77,450 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने का रेट 71,000 रुपए है। बता दें कि गोल्ड रेट दिवाली के दिन, 31 अक्टूबर 2024 को अपने उच्चतम स्तर 81,330 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों (18 से 20 दिसंबर तक) में गोल्ड प्राइस में 1200 रुपए तक की गिरावट आई थी। वहीं, चांदी भी करीब एक हफ्ते (12 से 20 दिसंबर) तक काफी टूटी और 96,500 रुपए से सीधे 90,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इस दौरान सिल्वर रेट्स में 6000 रुपए की गिरावट देखी गई।

चांदी में 1000 रु. का उछाल :

Gold and silver prices: दिल्ली और मुंबई में शनिवार को सिल्वर के भाव में हफ्तेभर की गिरावट पर ब्रेक लग गया। आज चांदी में 1000 रुपए की बढ़ोतरी आई और कीमतें 91,500 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं। बता दें कि 23 अक्टूबर को चांदी ने 1.04 लाख रुपए का अपना ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड किया था। फिलहाल, चेन्नई, हैदराबाद और केरल में एक किलोग्राम सिल्वर का रेट 99,000 रुपए पर है, जो देशभर में चांदी की सबसे ज्यादा कीमत है।

 

 

You may also like