भारतीय नौसेना ने इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-2025) के लिए 5 जुलाई 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 882 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 तक joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern):
-
परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी।
-
कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
-
हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।
-
पेपर अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा (केवल जनरल इंग्लिश सेक्शन को छोड़कर)।
आवेदन शुल्क (Application Fee):
-
सामान्य / ओबीसी / अन्य श्रेणी: ₹295
-
SC / ST / PwBD / एक्स-सर्विसमैन / महिला उम्मीदवारों: शुल्क में छूट
कटऑफ मार्क्स (Qualifying Marks):
-
सामान्य वर्ग (UR): 35%
-
OBC / EWS वर्ग: 30%
-
SC / ST / PwBD वर्ग: 25%
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification):
चयनित उम्मीदवारों को उम्र, शैक्षणिक योग्यता, पहचान, पता, श्रेणी और जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जाएगा। वेरिफिकेशन की तारीख और स्थान की सूचना मोबाइल, ईमेल और डाक के माध्यम से दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें (How to Apply):
-
आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
-
मेनू से Join Navy > Ways to Join > Civilians > INCET-01/2025 पर क्लिक करें।
-
सभी निर्देशों और पात्रता शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
-
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
-
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
-
सबमिट करने से पहले सभी जानकारी जांच लें।
-
आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।