Saturday, April 26, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeतकनीकGoogle Chrome की टेंशन बढ़ाने जा रहा OpenAI: ला रहा खुद का...

Google Chrome की टेंशन बढ़ाने जा रहा OpenAI: ला रहा खुद का वेब-ब्राउजर

OpenAI गूगल को चुनौती देने के लिए एक नया वेब ब्राउजर विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है, जो गूगल सर्च जैसी सुविधाओं के साथ होगा। खबरों के अनुसार, OpenAI ने इस ब्राउज़र के प्रोटोटाइप को लेकर कोंडे नास्ट, रेडफिन, इवेंटब्राइट और प्राइसलाइन जैसी प्रमुख वेबसाइटों और ऐप डेवलपर्स से बातचीत की है। इस ब्राउज़र में एआई चैटबॉट की मदद से सर्च अनुभव को और सर्च फीचर्स को बेहतर किया जाएगा। गौरतलब है कि ओपनएआई पहले ही SearchGPT के माध्यम से सर्च क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुका है।

फिलहाल केवल प्लानिंग चल रही:

ओपनएआई का वेब ब्राउजर अभी केवल योजना के स्तर पर है, लेकिन अगर यह विकसित होता है, तो यह एक बड़ी सफलता साबित हो सकती है। ऐसा होने पर, यह सीधे तौर पर गूगल के सबसे प्रचलित प्रोडक्ट, गूगल क्रोम, को चुनौती देगा।

Chat GPT को लोगों ने किया खूब पसंद:

गूगल ने 2022 में ChatGPT लॉन्च किया था, जिसे दुनियाभर में यूजर्स ने खूब सराहा। इसके बाद, कंपनी ने अपनी एआई टेक्नोलॉजी को और भी मजबूत करने पर काम शुरू किया। परिणामस्वरूप, 2023 में ओपनएआई ने AI चैटबॉट और Gemini पेश किए। अब कंपनी अपने यूजर्स के सर्च अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही एक नया वेब ब्राउजर (क्रोम) पेश करने की योजना बना सकती है।

रिलेटेड आर्टिकल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!