दुनिया की प्रमुख टेक कंपनी Google ने भारत में PhD छात्रों के लिए समर 2026 सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार Google Careers वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह इंटर्नशिप बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे के गूगल कैंपस में आयोजित की जाएगी।
12–14 हफ्तों की पेड ट्रेनिंग का अवसर
गूगल के अनुसार, यह एक 12 से 14 सप्ताह की पेड इंटर्नशिप होगी, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव, तकनीकी विकास और टीम सहयोग का अवसर देना है।
इस दौरान चयनित छात्र वास्तविक प्रोजेक्ट्स, जटिल कोडिंग चुनौतियों और नवाचार आधारित समाधान पर काम करेंगे।
इंटर्नशिप के प्रमुख कार्य
इंजीनियरिंग टीम के साथ कोलैबोरेटिव माहौल में काम करना।
गूगल उत्पादों के लिए स्केलेबल समाधान तैयार करना।
डेटा विश्लेषण कर समस्याओं के प्रभावी समाधान निकालना।
कंप्यूटर साइंस के सिद्धांतों को रियल प्रोजेक्ट्स में लागू करना।
सहकर्मियों और प्रबंधकों के साथ समन्वय बनाए रखना।
पात्रता मानदंड
उम्मीदवार वर्तमान में किसी PhD प्रोग्राम में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित तकनीकी क्षेत्र का अध्ययन कर रहा हो।
Java, C++, Python, Go या JavaScript में प्रोग्रामिंग अनुभव आवश्यक है।
Unix/Linux वातावरण की समझ होना जरूरी है।
एल्गोरिदम, डेटा स्ट्रक्चर और सॉफ्टवेयर डिजाइन का मजबूत ज्ञान हो।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी
गूगल की भर्ती टीम उम्मीदवारों के रिज्यूमे, शैक्षणिक पृष्ठभूमि और रिसर्च प्रोफाइल के आधार पर यह तय करेगी कि किसे किस प्रोजेक्ट या टीम में शामिल किया जाए।
हालांकि कंपनी ने स्टाइपेंड राशि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह पेड इंटर्नशिप होगी, जिसमें छात्रों को कार्य के अनुरूप वेतन दिया जाएगा।
करियर के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म
यह प्रोग्राम गूगल के उन चुनिंदा अवसरों में से है, जो छात्रों को रियल-वर्ल्ड इंजीनियरिंग अनुभव प्रदान करता है। इससे प्रतिभागियों को न केवल तकनीकी कौशल में निखार मिलेगा बल्कि ग्लोबल टेक इंडस्ट्री में करियर की दिशा भी तय होगी।

