Tuesday, April 29, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़‘मीडिया क्रिकेट लीग’ का आयोजन: मीडिया जगत के 16 टीम ले रहे...

‘मीडिया क्रिकेट लीग’ का आयोजन: मीडिया जगत के 16 टीम ले रहे खेल में हिस्सा, विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार रुपए नगद पुरस्कार

रायपुर में एक अनोखी क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है – ‘मीडिया क्रिकेट लीग’। 14 और 15 दिसंबर को होने वाली इस लीग के पोस्टर का विमोचन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किया गया, और इस मौके पर रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और कार्यक्रम संयोजक अमित चिमनानी भी मौजूद रहे।”

यह लीग खास है क्योंकि इसमें रायपुर के मीडिया जगत के 16 टीमों के 160 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मीडिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन सत्र 14 दिसंबर को होगा, और इसमें कई प्रमुख नेता और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे, जिनमें भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और अन्य विधायकगण शामिल होंगे।”

इस लीग में विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार, वहीं उपविजेता को 31 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। साथ ही, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन जैसे कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।”

लीग मैच बॉक्स क्रिकेट के तौर पर खेले जाएंगे, और मैच का समय होगा शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक। उद्घाटन मैच में अखबारों और चैनलों के प्रधान संपादक और संपादकों की टीम ‘एडीटर-11’ और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की टीम आमने-सामने होंगी।”

इस लीग के आयोजन में प्रमुख सहयोगी संस्थाओं का भी योगदान है, जिनमें अष्टविनायक रियलिटी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, ग्रीन आर्मी और अन्य संस्थाएँ शामिल हैं।”

और अंत में, इस लीग के समापन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।”

यह आयोजन न केवल क्रिकेट के प्रति मीडिया जगत का उत्साह दिखाता है, बल्कि यह हमारे समाज में खेल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देता है। आइए, इस रोमांचक क्रिकेट लीग का हिस्सा बनें और इसका भरपूर आनंद लें!

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!