Friday, April 25, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeकैरियरGovernment Jobs: आबकारी कांस्टेबल भर्ती, 12वीं पास उम्मीदवार 15 फरवरी से कर...

Government Jobs: आबकारी कांस्टेबल भर्ती, 12वीं पास उम्मीदवार 15 फरवरी से कर सकते हैं आवेदन

Government Jobs: मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड (MBESB) ने आबकारी कांस्टेबल डायरेक्ट और बैकलॉग पोस्ट भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र उम्मीदवार 15 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 निर्धारित की गई है, जबकि उम्मीदवार 6 मार्च 2025 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। कुल 248 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता :

Government Jobs: इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई को किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। इस पद के लिए उम्मीदवारों का कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 01.01.2024 को 18 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जबकि प्रदेश से बाहर के अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी।

परीक्षा पैटर्न:

Government Jobs: परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 अंकों के प्रश्न हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम से पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल स्तर का होगा। इसमें सामान्य ज्ञान और तार्किक ज्ञान से 40 अंक, बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरूचि से 30 अंक, और विज्ञान तथा सरल अंकगणित से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन उम्मीदवारों (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए) को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

 

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!