Sunday, September 7, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़रायपुररायपुर में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर...

रायपुर में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 61 लोगों का किया गया नेत्र परीक्षण 

रायपुर।राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड, रायपुर परिसर में 20 अगस्त को भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रित परिवारों के लिए एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन हेड क्वार्टर छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सब एरिया, पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन, शकुंतला फाउंडेशन और आशा देवी रेखचंद लूनिया चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से किया गया।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी सेवाएं

शिविर में एमएमआर हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेंटर, संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल, एएसजी नेत्र चिकित्सालय शंकर नगर और शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर की विशेषज्ञ टीमों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श प्रदान किया।

विशेष नेत्र जांच और चश्मा वितरण

शिविर के दौरान कुल 61 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें से जरूरतमंद मरीजों को आशा देवी रेखचंद लूनिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए।

IMG 20250821 WA0002

गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी

इस अवसर पर ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (रिटायर्ड), कैप्टेन अनिल शर्मा (रिटायर्ड एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर) समेत बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कविता कुंभज (पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन), समाजसेवी पीयूष जैन और शकुंतला फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती स्मिता सिंह भी शामिल हुईं।

सम्मानित हुईं चिकित्सीय टीमें

शिविर में सहयोग देने वाली सभी चिकित्सीय टीमों को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!