Home » सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं पर लगेगी लगाम: रायपुर में नई SOP लागू, हर पंचायत में बनेगी निगरानी टीम
सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं पर लगेगी लगाम

सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं पर लगेगी लगाम: रायपुर में नई SOP लागू, हर पंचायत में बनेगी निगरानी टीम

by Desk 1

रायपुर : राजधानी रायपुर में अब सड़कों पर बेखौफ घूमते आवारा पशुओं पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने इस संबंध में नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) लागू की है, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने नगर निगम, पुलिस, पंचायत, पशुपालन और अन्य विभागों को मिलकर इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

संयुक्त विभाग मिलकर करेंगे काम

कलेक्टर के निर्देशों के अनुसार, इस अभियान में नगर निगम, पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास, कृषि, लोक निर्माण विभाग (PWD), एनएचएआई और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम सक्रिय रूप से काम करेगी। मुख्य रूप से नेशनल हाईवे और मुख्य मार्गों की निगरानी की जाएगी — क्योंकि यही वे क्षेत्र हैं, जहां आवारा पशुओं के कारण सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं।

निगरानी दल करेंगे पशुओं की पकड़

नई SOP के तहत हर ग्राम पंचायत और नगर निकाय में निगरानी दल (Monitoring Team) का गठन किया जाएगा। इन टीमों की जिम्मेदारी होगी कि वे सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को पकड़कर उन्हें गौठानों या सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुंचाएं।
साथ ही एनएचएआई और अन्य विभागों को हाईवे किनारे फेंसिंग, गेट निर्माण और सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पशु सड़कों पर न आ सकें।

एक महीने तक चलेगा विशेष अभियान

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा — “यह केवल प्रशासनिक नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का अभियान है।” उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान एक महीने तक दिन-रात चलेगा, और सभी विभागों को अपनी दैनिक प्रगति रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय में जमा करनी होगी। इस अभियान से न सिर्फ दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि पशुओं को भी सुरक्षित आश्रय मिलेगा।

शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी

जनता की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं — नेशनल हाईवे के लिए: 1033, शहरी क्षेत्र के लिए: 1100 इन नंबरों पर नागरिक आवारा पशुओं की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

You may also like