ओलंपिक में खेलने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को मिलेगा 21 लाख का इनाम – CM विष्णु देव साय की बड़ी घोषणा

ओलंपिक

ओलंपिक

Share this

रायपुर | छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है! राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओलंपिक स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 21 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

इस प्रकार मिलेंगे राशि :

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को अब 3 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, वहीं रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी 21 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस पहल से खिलाड़ियों को न केवल आर्थिक सहयोग मिलेगा, बल्कि उन्हें सम्मान और हौसले की भी नई उड़ान मिलेगी।

बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट, 2025-26 का वार्षिक बजट, और ऑडिटर की नई नियुक्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी, मंत्रीगण, और खेल संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।

खेलों में नई ऊर्जा का संचार

मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ज़रूरत है उन्हें आगे लाने और पहचान देने की। ओलंपिक जैसे मंच पर राज्य का प्रतिनिधित्व गर्व की बात है।” इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही “उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह” शुरू किया जाएगा, और पूर्व में बंद हुए “खेल अलंकरण समारोह” को दोबारा शुरू कर दिया गया है।

Share this