Home » कवर्धा के गन्ना किसानों को बड़ी सौगात: गैर-अंशधारी किसान भी बनेंगे शक्कर कारखाने के सदस्य
सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान

कवर्धा के गन्ना किसानों को बड़ी सौगात: गैर-अंशधारी किसान भी बनेंगे शक्कर कारखाने के सदस्य

by Desk 1

कवर्धा जिले के गन्ना किसानों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा ने घोषणा की है कि आगामी पेराई सीज़न 2025-26 से गन्ना आपूर्ति करने वाले गैर-अंशधारी किसानों को भी सदस्यता प्रदान की जाएगी। इससे अब सभी गन्ना किसानों को समान दर्जा मिलेगा और कारखाने की गन्ना आपूर्ति भी स्थिर हो सकेगी।

लंबे समय से उठ रही थी मांग

मुख्यमंत्री सुशासन तिहार, जनदर्शन और भारतीय किसान संघ सहित कई संगठनों द्वारा गैर-अंशधारी किसानों को सदस्य बनाने की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। जिन किसानों ने पिछले पेराई सत्र में गन्ना आपूर्ति की थी, उन्हें भी सदस्यता प्रदान की जाएगी।

कारखाने की स्थिति और आवश्यकता

भोरमदेव शक्कर कारखाना 3 अप्रैल 2001 को पंजीकृत हुआ था और वर्तमान में इसकी क्षमता 3,500 मैट्रिक टन प्रतिदिन है। स्थापना के समय न्यूनतम 2,000 रुपये शेयर राशि और 100 रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया था। अभी कारखाने में 23,476 अंशधारी सदस्य हैं, जिनमें से प्रतिवर्ष लगभग 12,500 से 13,000 किसान ही गन्ना आपूर्ति करते हैं। पेराई लक्ष्य को पूरा करने के लिए 4.5 लाख मीट्रिक टन गन्ने की जरूरत होती है, लेकिन पिछले वर्ष पर्याप्त आपूर्ति न होने से कारखाना समय से पहले बंद करना पड़ा था।

 

You may also like