Monday, July 21, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeकैरियरAPPSC FBO और ABO भर्ती 2025: 691 पदों पर निकली भर्ती, 16...

APPSC FBO और ABO भर्ती 2025: 691 पदों पर निकली भर्ती, 16 जुलाई से आवेदन शुरू

15 जुलाई 2025 – आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने Forest Beat Officer (FBO) और Assistant Beat Officer (ABO) के कुल 691 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है।

जरूरी तारीखें:

  • नोटिफिकेशन जारी: 14 जुलाई 2025

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 16 जुलाई 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)

  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2025

  • परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी

रिक्त पदों का विवरण:

पद का नाम पदों की संख्या
Forest Beat Officer (FBO) 256
Assistant Beat Officer (ABO) 435
कुल पद 691

इन पदों की नियुक्ति Andhra Pradesh Forest Subordinate Service के अंतर्गत की जाएगी।

पात्रता मापदंड:

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

  • आयु सीमा: अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है (आवेदन की कटऑफ तिथि के अनुसार)।

  • शारीरिक मापदंड और चिकित्सा फिटनेस: चयन प्रक्रिया में भर्ती नियमों के अनुसार फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल फिटनेस टेस्ट शामिल होंगे।

चयन प्रक्रिया:

चयन मल्टी-स्टेज सेलेक्शन प्रोसेस के आधार पर किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होंगे।

आवेदन प्रक्रिया:

  1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  2. One-Time Profile Registration (OTPR) करें।

  3. OTPR ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।

  4. “FBO/ABO Recruitment” नोटिफिकेशन को चुनें और आवेदन फॉर्म भरें।

  5. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।

  6. अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें और उसकी एक प्रति डाउनलोड करके सेव कर लें।

रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!