Monday, December 23, 2024
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeजॉबNursing Officer Recruitment 2024: नर्सिंग ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती,...

Nursing Officer Recruitment 2024: नर्सिंग ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि पास

Nursing Officer Recruitment 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती में नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, ईईजी टेक्नीशियन समेत अन्य कई पदों पर कुल 1,170 रिक्तियां भरी जाएंगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि:

Nursing Officer Recruitment 2024: इस भर्ती के लिए आवेदन 30 दिसंबर, 2024 से शुरू होंगे और उम्मीदवार 13 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, सुधार विंडो 18 जनवरी, 2025 तक खुली रहेगी, जिसमें उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में किसी भी त्रुटि को सुधार सकते हैं।

दो चरणों में होगी परीक्षा :

Nursing Officer Recruitment 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इस भर्ती परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। यह परीक्षा 15 फरवरी, 2025 को दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

आवेदन शुल्क

Nursing Officer Recruitment 2024: इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, SC/ST/OBC/EWS/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को, जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन :

आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर स्थित लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में जाएं।
जब आवेदन लिंक सक्रिय हो, तो उस पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी भरें, शुल्क का भुगतान करें, और फिर फॉर्म सबमिट करें।
भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट रखें।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Study In India - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!