Saturday, April 26, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeकैरियरजल संसाधन विभाग में 160 पदों पर निकली वैकेंसी, 17 अप्रैल से...

जल संसाधन विभाग में 160 पदों पर निकली वैकेंसी, 17 अप्रैल से आवेदन शुरू

APSC JE Recruitment 2025: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 160 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 17 अप्रैल 2025 से 16 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट 👉 apsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण:

पद नाम: जूनियर इंजीनियर (सिविल)

कुल पद: 160

विभाग: जल संसाधन विभाग, असम सरकार

योग्यता:

केवल असम के स्थायी निवासी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए PRC या Employment Exchange Certificate अनिवार्य है।

उम्मीदवार के पास AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी या सिविल एंड प्लानिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा (1 जनवरी 2025 को):

न्यूनतम: 18 वर्ष

अधिकतम: 40 वर्ष

आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क:

जनरल: ₹297.20

OBC/MOBC: ₹197.20

SC/ST/BPL/PwBD: ₹47.20
(इसमें प्रोसेसिंग फीस और टैक्स शामिल हैं)

आवेदन कैसे करें?

apsc.nic.in पर जाएं

JE भर्ती लिंक पर क्लिक करें

रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें

आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें

शुल्क का भुगतान करें

आवेदन जमा करके कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट निकालें

 

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!