रायपुर: Paras Group of Foundation के तत्वावधान में Paras Institute of Education में इस वर्ष “ये दिवाली खुशियों वाली” थीम के अंतर्गत भव्य दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया। 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
इस आयोजन में Paras Group of Foundation संस्थान के फ्रेंचाइजी सेंटरों के साथ-साथ विशिष्ट अतिथियों ने भी शिरकत की। प्रतियोगिताओं में थाली सजावट में पिंकी, रंगोली में मोनिका और फूड डेकोरेशन में हीरामणि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया।
Paras Institute of Education के इस आयोजन ने बच्चों में सृजनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास किया और दिवाली का यह खास अवसर उनके जीवन में नई खुशियों का संचार लेकर आया।