Tuesday, September 9, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeकैरियरसरकारी स्कूलों में 8,477 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी, ऑनलाइन...

सरकारी स्कूलों में 8,477 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू 16 सितंबर से

पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने सरकारी और सहायता प्राप्त सेकेंडरी एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में 8,477 नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार WBSSC की वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का वितरण और चयन प्रक्रिया

कुल 8,477 पदों में ग्रुप C के लिए 2,989 और ग्रुप D के लिए 5,488 पद उपलब्ध हैं। दोनों ग्रुप के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को दोनों चरणों में सफल होना आवश्यक होगा।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

लाइब्रेरियन पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है, जबकि ग्रुप C क्लर्क पद के लिए माध्यमिक शिक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ग्रुप D स्टाफ के लिए कम से कम 8वीं पास होना चाहिए। सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों को संबंधित भाषा की परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी।

आवेदन शुल्क विवरण

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ग्रुप C का आवेदन शुल्क ₹140 और ग्रुप D का ₹120 है। वहीं, एससी/एसटी और PwD उम्मीदवारों के लिए ग्रुप C का शुल्क ₹70 और ग्रुप D का ₹60 रखा गया है।

आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार WBSSC की आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाएं। होमपेज पर “Group C and D Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें। नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा। निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट अवश्य डाउनलोड करें।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!