भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट – ग्राहक सहायता एवं बिक्री) के 6589 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 तक sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों का विवरण
-
कुल पद: 6589
-
रेगुलर कैटेगरी: 5180
-
बैकलॉग कैटेगरी: 1409
-
वर्गानुसार पद वितरण
-
सामान्य (UR): 2255
-
अनुसूचित जाति (SC): 788
-
अनुसूचित जनजाति (ST): 450
-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 1179
-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 508
बैकलॉग पद SC, ST, OBC, PwD और Ex-Servicemen श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता और आयु सीमा
-
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष।
-
आयु सीमा: 1 अप्रैल 2025 को 20 से 28 वर्ष के बीच (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)
परीक्षा कार्यक्रम
-
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): सितंबर 2025
-
मुख्य परीक्षा (Mains): नवंबर 2025
-
एडमिट कार्ड: परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी होंगे।
वेतन और भत्ते
-
प्रारंभिक बेसिक वेतन: ₹26,730 प्रति माह
-
कुल वेतन: भत्तों के साथ मुंबई जैसे शहरों में ₹46,000/माह तक
चयन प्रक्रिया
चयन तीन चरणों में होगा:
-
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
-
मुख्य परीक्षा (Mains)
-
स्थानीय भाषा की परीक्षा (यदि आवश्यक हो)
Prelims Exam
-
कुल प्रश्न: 100
-
कुल समय: 60 मिनट
-
विषय:
-
इंग्लिश – 30 प्रश्न
-
न्यूमेरिकल एबिलिटी – 35 प्रश्न
-
रीजनिंग – 35 प्रश्न
-
-
नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती
Mains Exam
-
कुल प्रश्न: 190, कुल अंक: 200
-
समय: 2 घंटे 40 मिनट
-
विषय:
-
सामान्य/वित्तीय जागरूकता
-
अंग्रेजी भाषा
-
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
-
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड
-
-
नेगेटिव मार्किंग लागू
आवेदन शुल्क
-
General/OBC/EWS: ₹750
-
SC/ST/PwD: निःशुल्क
आवेदन प्रक्रिया
-
SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
-
“SBI Clerk Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें
-
रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
-
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
-
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
-
फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें