Sunday, September 7, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeकैरियरनौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका: बैंक में...

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका: बैंक में 1425 पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता व सैलरी

बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्नाटक ग्रामीण बैंक (Karnataka Gramin Bank) ने क्लर्क और मैनेजर के विभिन्न पदों पर कुल 1425 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट karnatakagrameenabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कौन-कौन से पदों पर भर्ती हो रही है?

इस भर्ती अभियान के तहत ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के 800 पद, असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I) के 500 पद और मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II) के 125 पद शामिल हैं।

क्या होनी चाहिए योग्यता?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना जरूरी है। साथ ही, कन्नड़ भाषा का ज्ञान अनिवार्य किया गया है, क्योंकि बैंक कर्नाटक राज्य में कार्यरत है।

आयु सीमा क्या है?

क्लर्क पद के लिए आवेदकों की उम्र 18 से 28 साल, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 18 से 30 साल और मैनेजर पद के लिए 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ₹850 और SC/ST/PWD वर्ग के लिए केवल ₹175 शुल्क रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। हालांकि, इंटरव्यू केवल ऑफिसर स्केल-I और स्केल-II के लिए होगा। क्लर्क पद के लिए इंटरव्यू नहीं होगा।

प्रीलिम्स परीक्षा में क्या आएगा?

प्रीलिम्स में दो विषय होंगे – रीजनिंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी। दोनों में 40-40 प्रश्न होंगे, यानी कुल 80 प्रश्न होंगे और परीक्षा 45 मिनट की होगी।

कितनी मिलेगी सैलरी?

इन पदों पर आकर्षक वेतनमान मिलेगा। क्लर्क पद के लिए मासिक सैलरी ₹35,000 से ₹37,000, असिस्टेंट मैनेजर के लिए ₹75,000 से ₹77,000, और मैनेजर पद के लिए ₹65,000 से ₹67,000 होगी। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे।

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां “CRP for RRBs” लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है। फिर आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!