रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे, मुंबई ने विभिन्न ट्रेड्स में 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार rrccr.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें 10वीं और आईटीआई के अंकों का औसत निकालकर मेरिट तैयार की जाएगी। यदि दो अभ्यर्थियों के अंक समान आते हैं, तो उम्र और 10वीं पास करने की तारीख को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।
आवेदन शुल्क और जरूरी डॉक्यूमेंट
-
आवेदन शुल्क: ₹100 (नॉन-रिफंडेबल)
-
भुगतान: ऑनलाइन माध्यम से
-
जरूरी दस्तावेज:
-
मोबाइल नंबर और ईमेल ID
-
10वीं की मार्कशीट
-
ITI प्रमाणपत्र
-
आधार कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
-
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-