Home » रेलवे में अप्रेंटिस के 1149 पदों पर भर्ती: बिना परीक्षा के मौका, ऐसे करें आवेदन

रेलवे में अप्रेंटिस के 1149 पदों पर भर्ती: बिना परीक्षा के मौका, ऐसे करें आवेदन

by Desk 1

रायपुर: अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के कुल 1149 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से 10वीं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT) में प्राप्त अंकों के औसत पर आधारित मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 है और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन विभागों में निकली भर्ती :

इस भर्ती अभियान के तहत फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन एंड एसी मैकेनिक, फॉर्जर एंड हीट ट्रीटर, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन जैसे विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस चुने जाएंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 10वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है और साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए। आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है, जबकि एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज :

आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकालना जरूरी है।

You may also like