उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने वर्ष 2025 में पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर (SI) और अन्य पदों के लिए भर्ती की जाएगी। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया चालू है और अब तक 2.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।
इस सप्ताह भर्ती का विस्तृत विज्ञापन भी जारी होने की संभावना है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
OTR पंजीकरण के लिए जरूरी निर्देश
-
उम्मीदवार को एक यूनिक मोबाइल नंबर और ईमेल ID के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो पूरी भर्ती प्रक्रिया में अपरिवर्तनीय रहेगा।
-
OTR के लिए आधार, डिजीलॉकर, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन या पासपोर्ट में से किसी एक से पहचान सत्यापित की जा सकती है।
-
नाम, जन्मतिथि और लिंग की जानकारी 10वीं की मार्कशीट के अनुसार ही दर्ज करनी होगी।
-
यदि डिजीलॉकर से डाटा नहीं मिलता, तो जानकारी मैन्युअली भी भरी जा सकती है।
-
OTR रजिस्ट्रेशन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।
OTR रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:
-
वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज पर उपलब्ध OTR लिंक पर क्लिक करें।
-
मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम आदि भरें।
-
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और यदि शुल्क लागू हो तो भुगतान करें।
-
सबमिट बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें।