पारस इंस्टिट्यूट ने कराई फोटोग्राफी वर्कशॉप: बच्चों ने सीखे कैमरे के कमाल

पारस इंस्टिट्यूट

पारस इंस्टिट्यूट

Share this

रायपुर: पारस इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन रायपुर ने आज भाटागांव ब्रांच में फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें भाटागांव और अमलेश्वर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों को फोटोग्राफी के तकनीकी और रचनात्मक पहलुओं से परिचित कराना था।

सिखाया कैमरे से सोचने का तरीका

वर्कशॉप का संचालन MVL फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर श्री भास्कर साहू ने किया। उन्होंने बच्चों को कैमरा ऑपरेशन के मूल सिद्धांतों के साथ-साथ कई जरूरी बातें सिखाईं, जैसे: कैमरा बेसिक्स, एक्सपोज़र को समझना, कंपोजिशन टेक्निक्स, लाइटिंग सेटअप, मोबाइल फोटोग्राफी टिप्स, और एक मजेदार हैंड्स-ऑन प्रैक्टिकल फोटोशूट सेशन।

बच्चों में दिखी जबरदस्त दिलजस्पी:

वर्कशॉप के दौरान बच्चों में में जबरदस्त दिलजस्पी दिखी । उन्होंने सिर्फ कैमरे को चलाना नहीं सीखा, बल्कि तस्वीरों के पीछे की सोच और कहानी को भी समझा। हर छात्र ने अपनी क्रिएटिविटी और तकनीक का शानदार मेल दिखाया।

पारस इंस्टिट्यूट
पारस इंस्टिट्यूट
Share this