Monday, July 21, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeकैरियरएलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म, 7466 पदों पर होगी नियुक्ति,...

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म, 7466 पदों पर होगी नियुक्ति, आवेदन 28 जुलाई से

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सात साल के लंबे इंतजार के बाद UPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने 7466 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

28 जुलाई 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और इच्छुक अभ्यर्थी https://uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का वर्गीकरण और आवेदन की तिथियाँ

इस भर्ती में कुल 15 विषयों में पद निकाले गए हैं:

  • 4860 पद पुरुष वर्ग के लिए

  • 2525 पद महिला वर्ग के लिए

  • 81 पद दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2025
फॉर्म में सुधार और शुल्क संबंधित दिक्कतों के लिए अंतिम तिथि: 4 सितंबर 2025

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ज़रूरत पड़ने पर पदों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है।

बदली हुई चयन प्रक्रिया

इस बार की भर्ती प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और आधुनिक बनाया गया है। अब चयन दो चरणों में होगा:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Objective Type)

  2. मुख्य परीक्षा (Written Exam)

पहले की तरह सिर्फ एक परीक्षा के आधार पर मेरिट नहीं बनेगी। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक)

  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

  • जन्म तिथि सीमा: 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद के उम्मीदवार अपात्र माने जाएंगे।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) जरूरी

बिना OTR नंबर के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि 28 जुलाई से पहले अपना OTR प्रोफाइल अनिवार्य रूप से तैयार कर लें।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!