Monday, September 8, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeकैरियरIOB अप्रेंटिस भर्ती 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक में 750 पदों पर आवेदन...

IOB अप्रेंटिस भर्ती 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक में 750 पदों पर आवेदन शुरू, 20 अगस्त अंतिम तारीख

नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने देशभर के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। बैंक ने अप्रेंटिस के 750 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 अगस्त 2025 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़ी प्रमुख जानकारियां:

कुल पद

  • 750 अप्रेंटिस पद

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ: 10 अगस्त 2025

  • अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2025

शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

  • उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।

  • जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है, वहाँ की स्थानीय भाषा का ज्ञान (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) आवश्यक है।

आयु सीमा (As on 01.08.2025)

  • सामान्य/EWS उम्मीदवार: 20 से 28 वर्ष
    (अर्थात जन्म 01.08.1997 से 01.08.2005 के बीच होना चाहिए)

  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट प्राप्त होगी।

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

  • प्रश्नों की संख्या: 100

  • अंक: 100

  • समय सीमा: 90 मिनट

  • परीक्षा का माध्यम: ऑनलाइन (कैंडिडेट अपने कैमरा युक्त डिवाइस से परीक्षा देंगे)

आवेदन शुल्क (Non-refundable)

  • PwBD उम्मीदवार: ₹472/-

  • SC/ST/महिला उम्मीदवार: ₹708/-

  • सामान्य/OBC/EWS: ₹944/-

#IOBRecruitment #BankJobs #SarkariNaukri #ApprenticeVacancy #IOB2025 #JobAlert

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!