Tuesday, July 29, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeजॉबintelligence bureau recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में बंपर भर्ती: 4987 पदों पर...

intelligence bureau recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में बंपर भर्ती: 4987 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

intelligence bureau recruitment 2025: अगर आप भारत की प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के 4987 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आवेदन प्रक्रिया शुरू

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 26 जुलाई 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2025

  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 19 अगस्त 2025

intelligence bureau के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।

  • संबंधित योग्यताएं और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान:

  • चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह तक का वेतन।

  • यह वेतन केंद्र सरकार की सिफारिशों के अनुरूप समय-समय पर संशोधित होता रहेगा।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष (17 अगस्त 2025 के अनुसार)

  • आरक्षण के अनुसार छूट:

    • SC/ST: 5 वर्ष

    • OBC: 3 वर्ष

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:

  1. टियर-1 (MCQ पेपर – 100 अंक)
    विषय: सामान्य जागरूकता, गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन

    • अवधि: 1 घंटा

    • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती

  2. टियर-2 (50 अंक)

    • विषय: विश्लेषणात्मक और संचार क्षमता की जांच

    • अवधि: 1 घंटा

  3. टियर-3 (इंटरव्यू – 50 अंक)

    • टियर-2 में सफल उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

आवेदन कैसे करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  2. intelligence bureau Security Assistant/Executive Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  3. फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  5. सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!