रायपुर – राजधानी रायपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने दिवाली से पहले ही राज्य के कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है. सीएम ने राज्य के कर्मचारियों को मिल रही महंगाई भत्ता में 4% की वृद्धि की है. यानि अब कर्मचारियों को 50% DA मिलेगा.
सीएम साय ने कहा है कि आज बड़े गौरव का विषय है. हमारी सरकार ने निर्णय लिया है. जितने राज्य के कर्मचारी है. दीपावली आ रही है राज्य के कर्मचारियों को 46% DA मिल रहा है. उनको हम लोग केंद्र के सामान 4% DA बढ़ा रहे है अब 50% DA मिलेगा. राज्य के कर्मचारियों को 01अक्टूबर से महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा, कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है.