Home » पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के सीनियर DCA और PGDCA छात्र छात्राओं के लिए रखा गया फेयरवेल कार्यक्रम

पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के सीनियर DCA और PGDCA छात्र छात्राओं के लिए रखा गया फेयरवेल कार्यक्रम

by kumbhajkavita@gmail.com

रायपुर। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के भाठागांव और अमलेश्वर ब्रांच में DCA और PGDCA कोर्स के छात्र छात्राओं के लिए भव्य फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।

मिस्टर एंड मिस फेयरवेल स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित:

भाठागांव ब्रांच से मिस्टर फेयरवेल विवेक, मिस फेयरवेल पुष्पा, और स्टूडेंट ऑफ द ईयर कृति साहू को चुना गया। वहीं, अमलेश्वर ब्रांच में मिस्टर फेयरवेल शीतल, मिस फेयरवेल तनु, और स्टूडेंट ऑफ द ईयर सचिन को देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जूनियर छात्र छात्राओं ने नृत्य और गायन जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जो सभी के लिए यादगार रहीं। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों के लिए खास तैयारियां कीं और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के जरिए उन्हें यादगार पल दिए।

पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के पूरे परिवार की रही उपस्थिति:

कार्यक्रम की शोभा पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर कविता कुंभज, को-डायरेक्टर मूलचंद कश्यप, और अमलेश्वर शाखा के डायरेक्टर राहुल कुंभज की उपस्थिति से बढ़ी।

इनके साथ संस्थान के प्रमुख सदस्य मोनिका, रानी, और शिवराज भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी ने सीनियर छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की।

सीनियर छात्रों ने किया अपना अनुभव व्यक्त:

फेयरवेल समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके नए सफर के लिए प्रेरित करना और उन्हें सम्मानपूर्वक विदा करना था। इस अवसर पर सीनियर छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और संस्थान के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

यह आयोजन छात्र छात्राओं के लिए एक यादगार अवसर बन गया, जहां उन्होंने हंसी, खुशी और भावनाओं के पल साझा किए। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ने इस फेयरवेल कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों के साथ अपने मजबूत संबंधों को दर्शाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

You may also like

Leave a Comment