Home » CGPSC 2023 मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी, टॉप-10 में रविशंकर वर्मा पहले स्थान पर

CGPSC 2023 मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी, टॉप-10 में रविशंकर वर्मा पहले स्थान पर

by kumbhajkavita@gmail.com

रायपुर, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC मुख्य परीक्षा के परीणाम जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा 2023 परिणाम के आधार पर कुल 703 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया था.

CGPSC मुख्य परीक्षा के परीणाम में टॉप-10 में रविशंकर वर्मा पहले स्थान पर हैं. टॉप टेन की लिस्ट में इस बार 6 पुरुष और 4 महिला शामिल हैं. आपको बता दें कि पिछली बार यानी पीएससी-2022 की टॉप-10 लिस्ट में छह महिलाएं शामिल थी.

CGPSC मुख्य परीक्षा 2023 के टॉप-10 लिस्ट में यह इन विधार्थियो के नाम शामिल

– रविशंकर वर्मा

– मृन्मयी शुक्ला

– आस्था शर्मा

– किरण राजपूत

– नंदिनी

– सोनल यादव

– दिव्यांश सिंह चौहान

– शशांक कुमार

– पुनित राम

– उत्तम कुमार

देखिए लिस्ट:

आपको बता दें कि CGPSC 2023 की मुख्य परीक्षा में कुल-3597 अभ्यर्थियों शामिल हुए थे.

 

You may also like