जिस छत्तीसगढ़ को लोग नक्सली और माओवादियों के नाम से जानते थे उस छत्तीसगढ़ की तस्वीर अब बदल रही है. अब छत्तीसगढ़ नक्सली और माओवादियों से उपर उठ चूका निरंतर विकास की ऊँचाइयों को छु रहा है , देश भर में अपनी नई और सकारात्मक पहचान बना रहा है.
धान कटोरा कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ अब पर्यटक के मामले में अपनी विश्व भर में अपमनी पहचान बना रहा है. टूरिज्म के मामले में लोगों की पहली पसंद बन रहा है.
छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को अब UN Tourism विभाग ने सराहा है, बस्तर जिले की गोद में बसे धुड़मारास गांव ने विश्व पर्यटन के मानचित्र पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है और दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बनाई है.
इस उपलब्धि के बाद प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दि है अपने त्व्वेत में सीएम साय ने कहा की अब देशभर के पर्यटन प्रेमी जशपुर की हरी-भरी वादियों को घूमने, उसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि जशपुर, पर्यटन वेबसाइट http://easemytrip.com में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। जिसके माध्यम से पर्यटन प्रेमियों को यहाँ के नैसर्गिक जगहों की जानकारी आसानी से मिलेगी. साथ ही हैशटैग दिया #संवर_रहा_छत्तीसगढ़
संयुक्त राष्ट्र द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों की सूची में शामिल किया जाना, धुड़मारास की पहचान छात्तिस्गर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो गई है , 60 देशों के 20 गांवों में भारत का एकमात्र प्रतिनिधि बनकर धुड़मारास ने देश को गौरवान्वित किया है.