राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने मिलकर कुल 16,434 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन भर्तियों में कृषि, पशुपालन, शिक्षा, गृह विभाग और विद्युत विभाग जैसे पांच प्रमुख विभाग शामिल हैं।
RPSC द्वारा 12,121 पदों पर भर्ती
RPSC ने विभिन्न विभागों में कुल 12,121 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद सहायक कृषि अभियंता, पशु चिकित्सा अधिकारी, उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर, प्राध्यापक, कोच और वरिष्ठ अध्यापक के लिए हैं। पदवार आवेदन तिथियां इस प्रकार हैं:
-
सहायक कृषि अभियंता: 28 जुलाई से 26 अगस्त
-
पशु चिकित्सा अधिकारी: 5 अगस्त से 3 सितंबर
-
उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर: 10 अगस्त से 8 सितंबर
-
प्राध्यापक और कोच: 14 अगस्त से 12 सितंबर
-
वरिष्ठ अध्यापक: 19 अगस्त से 17 सितंबर
RSMSSB द्वारा 2,150 पदों पर वैकेंसी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने भी कृषि और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े कुल 2,150 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है। पदों का विवरण:
-
कृषि पर्यवेक्षक: 1100 पद
-
सपोर्ट इंजीनियर: 995 पद
-
सपोर्ट केमिस्ट: 55 पद
विद्युत विभाग में भी 2,163 पदों पर भर्ती
राज्य के विद्युत विभाग में तकनीशियन-III (ITI) के लिए 2163 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले इन पदों की संख्या 216 थी, जिसे अब बढ़ाकर दस गुना कर दिया गया है, जिससे ITI पास अभ्यर्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट
https://rpsc.rajasthan.gov.in
या https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया:
-
SSO पोर्टल पर लॉगिन करें।
-
रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर One Time Registration (OTR) करें।
-
आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों की जानकारी अपलोड करें।
-
OTR प्रोफाइल बन जाने के बाद उसी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।