Saturday, December 21, 2024
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeजॉबSBI Recruitment 2024-25: एसबीआई में 13 हज़ार पदों पर निकली बंपर भर्ती,...

SBI Recruitment 2024-25: एसबीआई में 13 हज़ार पदों पर निकली बंपर भर्ती, इतना मिलेगा वेतन, जल्द भरे आवेदन

SBI Recruitment 2024-25: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 13,000 से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो बैंक जॉब की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। एसबीआई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर एसोसिएट क्लर्क (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं।

आवेदन भरने की लास्ट डेट :

SBI Recruitment 2024-25: एसबीआई जूनियर क्लर्क भर्ती 2024 अभियान के तहत कुल 13,735 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। प्रारंभिक परीक्षा फरवरी 2025 में और मुख्य परीक्षा मार्च या अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा:

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए, साथ ही लोकल लैंग्वेज की जानकारी भी आवश्यक है। आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 1 अप्रैल 2024 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को बैंक भर्ती नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

इतना मिलेगा वेतन:

जूनियर एसोसिएट क्लर्क पद पर चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में 26,730 रुपये का बेसिक पे मिलेगा (Rs. 24050-1340/3-28070-1650/3-33020-2000/4-41020-2340/7-57400-4400/1-61800-2680/1-64480), जिसमें दो अग्रिम वेतन वृद्धि भी शामिल हैं।

आवेदन शुल्क:

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 750/-
एससी / एसटी / पीएच: 0/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन शुल्क मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Study In India - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!