बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने गृह विभाग (कारा) में सहायक अधीक्षक (Assistant Superintendent) के पदों पर भूतपूर्व सैनिकों की सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कुल 25 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का वर्गीकरण
कुल पद: 25
अनारक्षित (UR) – 9
SC – 6
ST – 1
EBC – 3
BC – 2
BC महिला – 2
EWS – 2
कौन कर सकता है आवेदन?
केवल भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) जिनका रैंक JCO/NCO रहा हो।
सेना से सेवानिवृत्त पुरुष या महिलाएं दोनों आवेदन कर सकते हैं।
GREF, अर्धसैनिक बल, लोक सहायक सेवा आदि के लोग आवेदन के पात्र नहीं हैं।
जो JCO/NCO अभी सेवा में हैं लेकिन अंतिम तिथि तक सेवानिवृत्त हो जाएंगे, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
अन्य जानकारी:
स्नातक पास उम्मीदवार पात्र होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी सिर्फ मैट्रिक (10वीं) पास है, लेकिन उसने सेना में 15 साल की सेवा की है, तो वह भी योग्य माना जाएगा। आयु सीमा (1 अगस्त 2025 के अनुसार) अधिकतम आयु: 50 वर्ष। सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए: ₹100
परीक्षा का प्रारूप:
मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे:
सामान्य हिंदी
100 प्रश्न | 200 अंक | समय: 2 घंटे
न्यूनतम 30% अंक आवश्यक (मेरिट में शामिल नहीं)
सामान्य अध्ययन
100 प्रश्न | 200 अंक | समय: 2 घंटे
विषय: विज्ञान, इतिहास, गणित, भूगोल, नागरिक शास्त्र, मानसिक योग्यता
नेगेटिव मार्किंग: गलत उत्तर पर 0.2 अंक कटेंगे
परीक्षा के बाद कुल पदों के 6 गुना उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
bpssc.bihar.gov.in पर जाएं
“Online Application” लिंक पर क्लिक करें
पंजीकरण करें और लॉगिन करें
सभी जरूरी जानकारी भरें
दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें
फॉर्म सबमिट करें और उसकी कॉपी सेव कर लें