BEL में बंपर भर्ती: 610 ट्रेनी इंजीनियर पदों पर आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025

BEL में बंपर भर्ती
Share this
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने अपने “Trainee Engineer” पदों पर भर्ती के लिए बड़ा विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 610 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार BEL की ऑफिशियल वेबसाइट bel‑india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 रखी गई है।
पद विवरण
TEBG (Trainee Engineer BG): 488 पद
TEEM (Trainee Engineer EM): 122 पद
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का पास होना अनिवार्य है B.E. / B.Tech / B.Sc. (4‑वर्षीय कोर्स) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से।
आयु सीमा
सामान्य (General) और EWS वर्ग के लिए अधिकतम आयु: 28 वर्ष
आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों को सम्बंधित नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
प्रारंभ में योग्य अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा।
अंतिम चयन मेरेट (प्रतिशत / अंक) के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
UR / EWS / OBC: ₹177/-
SC / ST / PwBD: शुल्क नहीं
आवेदन कैसे करें
BEL की वेबसाइट bel‑india.in पर जाएँ।
“Careers” सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और आवेदन सबमिट करें।