Friday, April 25, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में बीएड और डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 22 मई को, जानें कब...

छत्तीसगढ़ में बीएड और डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 22 मई को, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) एक बड़ा अवसर लेकर आया है। प्रदेश के बीएड (B.Ed.) और डीएलएड (D.El.Ed.) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया इस समय जारी है, और इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

28 मार्च से शुरू हुई प्रक्रिया, 25 अप्रैल अंतिम तिथि:

इस वर्ष बीएड और डीएलएड कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च 2025 से शुरू हुई थी, जो 25 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक चलेगी। व्यापमं द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम क्षण का इंतजार न करें।

दो पालियों में होगी परीक्षा: सुबह बीएड, दोपहर में डीएलएड:

22 मई 2025 को यह प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में बीएड की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में डीएलएड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की यह व्यवस्था छात्रों को दोनों पाठ्यक्रमों में से किसी एक को चुनने या दोनों के लिए तैयारी करने का स्पष्ट अवसर देती है।

आवेदन में गलती हुई तो घबराएं नहीं, सुधार की सुविधा भी:

अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापमं ने आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की व्यवस्था भी की है। यदि किसी छात्र से आवेदन भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो वह 26 से 28 अप्रैल 2025 के बीच अपने फॉर्म में सुधार कर सकता है।

प्रदेश के सभी 33 जिलों में होगी परीक्षा:

व्यापमं ने जानकारी दी है कि प्रवेश परीक्षा प्रदेश के सभी 33 जिलों में आयोजित की जाएगी, जिससे छात्रों को अपने ही जिले में परीक्षा देने की सुविधा मिल सकेगी। यह निर्णय विशेष रूप से दूर-दराज़ के छात्रों के लिए राहतभरा है, जिन्हें अब यात्रा की परेशानी से नहीं गुजरना पड़ेगा।

राज्य में हजारों सीटें उपलब्ध:

वर्तमान में प्रदेश में बीएड की 14,400 सीटें और डीएलएड की 6,720 सीटें उपलब्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों को बीएड के 148 कॉलेज और डीएलएड के 91 संस्थान संचालित कर रहे हैं। हर साल इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए हजारों छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ एक नजर में:

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 28 मार्च 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2025 (शाम 5 बजे तक)

त्रुटि सुधार की तिथि: 26 से 28 अप्रैल 2025

प्रवेश परीक्षा की तिथि: 22 मई 2025

परीक्षा का आयोजन: दो पालियों में – सुबह बीएड, दोपहर डीएलएड

परीक्षा केंद्र: सभी 33 जिलों में

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!