ATM Facility in train: भारतीय रेलवे ने यात्री सफर को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। मुंबई-मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में पहली बार ट्रेन के अंदर ATM की सुविधा दी गई है। यह कदम भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने और यात्रा के दौरान पैसों की आवश्यकता को सहज रूप से पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
ATM की सुविधा का उद्देश्य और स्थान:
सेंट्रल रेलवे ने इस ATM को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है। अब यात्रियों को सफर के दौरान अगर पैसे की जरूरत होती है, तो उन्हें स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ATM एक प्राइवेट बैंक द्वारा ट्रेन के एसी कोच के पिछले हिस्से में लगाया गया है, जो पहले एक अस्थायी पैंट्री के रूप में प्रयोग में था। ATM को सुरक्षा कारणों से एक शटर डोर से सुरक्षित किया गया है, ताकि इसका संचालन सुचारु रूप से हो सके और यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया ATM:
ATM Facility in train: इस ATM को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है। अगर यह सफल रहता है, तो इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल निला ने बताया कि इस पहल का मकसद है यात्रियों को सुविधा देना, ताकि सफर के दौरान पैसे निकालने में कोई दिक्कत न हो। रेलवे ने ATM की सफलता के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी और मशीन के संचालन पर पूरी नजर रखी है।
कोच में किए गए बदलाव:
ATM की सुविधा के लिए पंचवटी एक्सप्रेस के कोच में कुछ बदलाव किए गए हैं। ये परिवर्तन मनमाड रेलवे वर्कशॉप में किए गए थे, ताकि ATM को सुरक्षित और आसानी से संचालित किया जा सके।
पंचवटी एक्सप्रेस की विशेषता:
ATM Facility in train: पंचवटी एक्सप्रेस रोज़ाना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से मनमाड जंक्शन तक चलती है। यह ट्रेन अपनी यात्रा 4 घंटे 35 मिनट में पूरी करती है और मुंबईकरों के लिए एक अहम लाइफलाइन मानी जाती है। इस ट्रेन में अब ATM की सुविधा यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें सफर के दौरान नकदी की आवश्यकता होती है।