अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर ‘माई भारत रायपुर’ ने जोड़े पीढ़ियों के दिल: वृद्धाश्रमों में तीन दिवसीय स्वयंसेवी कार्यक्रम

Share this

रायपुर: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर ‘माई भारत रायपुर’ द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से तीन दिवसीय स्वयंसेवी सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रायपुर शहर के विभिन्न वृद्धाश्रमों — चितवन हैप्पी होम, प्रशामक देख-रेख गृह और मनुहार जीवन कल्याण वृद्ध निवास में सम्पन्न हुआ।

सेवा और संवाद के माध्यम से जुड़ी दो पीढ़ियां

कार्यक्रम में माई भारत और एनएसएस के 30 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया और लगभग 60 वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद, सहभागिता और सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया। युवाओं ने वृद्धजनों से जीवन अनुभव साझा किए, उनके साथ गीत-संगीत, खेल, हस्तशिल्प, स्मृति पुस्तिका जैसे रचनात्मक कार्य किए और डिजिटल सहयोग भी प्रदान किया।

माई भारत उपनिदेशक की प्रेरणादायक पहल

माई भारत के उपनिदेशक अर्पित तिवारी ने कहा “इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संगठित रूप से सेवा का अवसर देना था ताकि वे बुज़ुर्गों से जुड़ सकें। इससे न केवल वरिष्ठ नागरिकों के भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि पीढ़ियों के बीच आपसी सम्मान और सीखने की संस्कृति भी विकसित होती है।”

शिक्षा संस्थानों की भी सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में दुर्गा कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसौरिया ने कहा “बुज़ुर्गों के जीवन अनुभवों से युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। यह करुणा और सेवा की भावना को बढ़ावा देने का अवसर है।” साथ ही गुरुकुल महिला महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रात्रि लहीरी भी इस पहल में सम्मिलित रहीं।

Share this