बस्तर दशहरा के खास अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महतारी वंदन योजना के तहत बड़ी रकम हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की है। स्वदेशी मेले के मंच से अमित शाह ने 606 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेजी। इस योजना की 20वीं किश्त जारी होते ही लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। दशहरा के बाद दीपावली का त्योहार आने वाला है, ऐसे में इस आर्थिक सहायता ने महिलाओं को खासा उत्साहित कर दिया है।
हर महीने मिलते हैं 1000 रुपए :
महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत हर महिला हितग्राही को सरकार की ओर से 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अब तक इस योजना के माध्यम से महिलाओं के खातों में कुल 12,376 करोड़ 19 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा हो चुकी है।

