भोपाल-रायपुर फ्लाइट अब सातों दिन होगी संचालित, यात्रियों को होगी बड़ी राहत

भोपाल-रायपुर फ्लाइट
Share this
रायपुर: भोपाल और रायपुर के बीच हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब इस रूट पर चलने वाली फ्लाइट शनिवार से नियमित रूप से हर दिन उड़ान भरेगी। अभी तक यह सेवा केवल सप्ताह में तीन दिन — रविवार, गुरुवार और शनिवार को ही उपलब्ध थी, जिसकी वजह से यात्रियों को कई बार यात्रा के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था।
फ्लाइट के नियमित होने से अब दोनों राज्यों की राजधानी के बीच आवागमन कहीं अधिक सुगम और सुविधाजनक हो जाएगा। इस उड़ान की अवधि लगभग 1.5 घंटे की है, जो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजधानियों को आपस में जोड़ती है। वहीं, उड़ानों की संख्या बढ़ने के बाद किराए में भी थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
त्योहारों से पहले फ्लाइट्स की संख्या और गंतव्य बढ़ा रहा इंडिगो
सूत्रों के अनुसार, देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले अपने संचालन में विस्तार कर रही है। कंपनी न केवल अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ा रही है, बल्कि नए रूट्स पर सेवाएं शुरू करने की भी योजना बना रही है। इसी के तहत भोपाल-रायपुर के बीच चलने वाली फ्लाइट को अब सप्ताह के सातों दिन नियमित किया जा रहा है।
कुछ शहरों से रायपुर आने में बढ़ा किराया
त्योहारी सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन रायपुर आने वाली कुछ प्रमुख फ्लाइट्स के किराए में तेज़ उछाल देखा जा रहा है। बेंगलुरु से रायपुर आने का किराया बीते 24 घंटों में 13,000 से 18,000 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं कोलकाता से रायपुर की उड़ान के लिए यात्रियों को 11,000 से 18,000 रुपये तक खर्च करना पड़ रहा है।
read more : पुलिस में सूबेदार और एएसआई के 500 पदों पर सीधी भर्ती, MPESB ने जारी किया नोटिफिकेशन