Monday, September 8, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeकैरियरबैंक ऑफ महाराष्ट्र के ऑफिसर पदों पर बंपर भर्ती: 30 अगस्त तक...

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ऑफिसर पदों पर बंपर भर्ती: 30 अगस्त तक करें आवेदन

बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra – BOM) ने जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-II (Generalist Officer Scale-II) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2025 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का वर्गवार विवरण:

सामान्य (UR): 203

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 135

अनुसूचित जाति (SC): 75

अनुसूचित जनजाति (ST): 37

EWS: 50

कुल पद: 500

शैक्षणिक योग्यता:

किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री, जिसमें कम से कम 60% अंक (आरक्षित वर्गों के लिए 55%) होने चाहिए।
या

उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) भी हो सकते हैं।

आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए (31 जुलाई 2025 तक)।

आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क:
सामान्य / EWS / OBC: ₹1180/-

SC / ST / PwBD: ₹118/-

आवेदन कैसे करें?

bankofmaharashtra.in वेबसाइट पर जाएं।

Careers टैब में जाएं और “Generalist Officer Registration 2025” लिंक पर क्लिक करें।

पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें।

शुल्क भुगतान कर फॉर्म जमा करें।

भविष्य के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

 

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!