Wednesday, July 30, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeजॉबऑयल इंडिया लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती: 10वीं से स्नातक पास तक...

ऑयल इंडिया लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती: 10वीं से स्नातक पास तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) ने युवाओं को रोजगार का शानदार अवसर देते हुए ग्रेड III, ग्रेड V और ग्रेड VII के अंतर्गत 262 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार oil-india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

● कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है। इसके अलावा कुछ विशेष पदों पर फायर एंड सेफ्टी डिप्लोमा, 12वीं, बीएससी, नर्सिंग डिप्लोमा और हिंदी ऑनर्स में स्नातक डिग्री मांगी गई है।

● आयु सीमा और छूट

उम्मीदवार की उम्र 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों जैसे SC/ST/OBC/EWS/PwBD के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

● आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए: ₹200

SC/ST/EWS/PwBD और पूर्व सैनिकों के लिए: कोई शुल्क नहीं

● सैलरी कितनी मिलेगी?

ग्रेड III पद: ₹26,600 – ₹90,000 प्रति माह

ग्रेड V पद: ₹32,000 – ₹1,27,000 प्रति माह

ग्रेड VII पद: ₹37,500 – ₹1,45,000 प्रति माह
इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को अन्य सरकारी सुविधाएं और भत्ते भी मिलेंगे।

कैसे करें आवेदन?

आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाएं।

“Recruitment 2025” सेक्शन में जाएं।

रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।

फाइनल सबमिशन के बाद प्रिंटआउट लेना न भूलें।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!