राजस्थान हाईकोर्ट ने चपरासी और ड्राइवर पदों पर बंपर भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 5728 पदों को भरा जाएगा, जिनमें 5670 पद चपरासी के और 58 पद ड्राइवर के हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2025 तक राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद और शैक्षणिक योग्यता:
चपरासी पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना आवश्यक है, जबकि ड्राइवर पद के लिए 12वीं पास के साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2025 के अनुसार उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी, जैसे कि SC/ST/OBC पुरुष को 5 वर्ष, सामान्य व ईडब्ल्यूएस महिला को 5 वर्ष, और SC/ST/OBC महिला को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले OMR आधारित लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद इंटरव्यू, दस्तावेज़ सत्यापन, और मेडिकल परीक्षण होंगे। चपरासी पद के लिए लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी और इंटरव्यू 15 अंकों का होगा। वहीं ड्राइवर पद के लिए लिखित परीक्षा 90 अंकों की और इंटरव्यू 20 अंकों का रखा गया है।
आवेदन शुल्क और वेतनमान :
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। सामान्य, क्रीमीलेयर ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए ₹750, नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, और राजस्थान के SC/ST वर्ग के लिए ₹600, तथा राजस्थान के भूतपूर्व सैनिक और विशेष श्रेणी के SC/ST उम्मीदवारों के लिए ₹450 आवेदन शुल्क रखा गया है। वेतनमान की बात करें तो पहले दो वर्षों की प्रोबेशन अवधि के दौरान ₹12,400 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इसके बाद नियमित नियुक्ति पर उम्मीदवारों को लेवल-1 पे मैट्रिक्स के अनुसार ₹17,700 से ₹56,200 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस :
ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी hcraj.nic.in पर जाएं, “Recruitment” सेक्शन में ‘Peon Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट सुरक्षित रखें।