रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम प्रशासनिक निर्णय लेते हुए अमिताभ जैन को मुख्य सचिव पद पर सेवा विस्तार देने का फैसला किया है। सोमवार दोपहर को मंत्रालय में आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई गई। केंद्र सरकार ने भी राज्य के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि सोमवार को अमिताभ जैन के सेवानिवृत्त होने की तैयारी थी और उनके सम्मान में विदाई समारोह की रूपरेखा भी तय हो चुकी थी।