स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 541 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 24 जून से 14 जुलाई 2025 तक sbi.co.in वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा:
-
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री।
-
आयु सीमा: 21 से 30 वर्ष (नियम अनुसार छूट दी जाएगी)।
महत्वपूर्ण तिथियां:
-
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 24 जून 2025
-
अंतिम तिथि: 14 जुलाई 2025
-
प्रारंभिक परीक्षा: जुलाई/अगस्त 2025
-
मुख्य परीक्षा: सितंबर 2025
-
इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन: अक्टूबर/नवंबर 2025
-
फाइनल रिजल्ट: नवंबर/दिसंबर 2025
चयन प्रक्रिया:
SBI PO भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:
➤ फेज-1: प्रारंभिक परीक्षा (60 मिनट)
-
अंग्रेजी भाषा – 30 प्रश्न (30 अंक)
-
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 35 प्रश्न (35 अंक)
-
रीजनिंग एबिलिटी – 35 प्रश्न (35 अंक)
➤ फेज-2: मुख्य परीक्षा (3 घंटे + 30 मिनट डिस्क्रिप्टिव)
-
रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड – 60 अंक
-
डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन – 60 अंक
-
जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस – 60 अंक
-
अंग्रेज़ी भाषा – 30 अंक
-
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (निबंध और पत्र लेखन) – 50 अंक
➤ फेज-3: अंतिम चरण
-
साइकोमेट्रिक टेस्ट – 20 अंक
-
ग्रुप एक्सरसाइज – 30 अंक
-
इंटरव्यू – 50 अंक
आवेदन प्रक्रिया:
-
SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
-
‘Careers’ सेक्शन में ‘Current Openings’ पर क्लिक करें।
-
‘SBI PO 2025’ लिंक पर जाकर Apply Online करें।
-
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें।
-
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
-
आवेदन सबमिट करें और उसका प्रिंट सेव कर लें।
जरूरी निर्देश:
-
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से मान्य होंगे।
-
शुल्क भुगतान के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-
कॉल लेटर सिर्फ ईमेल या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे।
-
अंतिम तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, अंतिम समय में सर्वर समस्या से बचें।