रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है। 10 जून को राज्य में 6 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 44 पहुंच गई है। इनमें से 40 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं।
रायपुर बना हॉटस्पॉट, अन्य जिलों में भी दस्तक
ताजा आंकड़ों के अनुसार:
-
रायपुर में सर्वाधिक 31 एक्टिव केस
-
बिलासपुर में 12,
-
दुर्ग में 5,
-
बालोद और बस्तर में 1-1 मरीज
राज्य में अब तक 50 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। शुक्रवार को 1183 सैंपलों की जांच में 17 पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें से 11 केवल रायपुर से थे।
हल्के लक्षण, फिर भी सतर्क स्वास्थ्य विभाग
नए संक्रमित मरीजों में अधिकतर को हल्के लक्षण जैसे बुखार, सर्दी-खांसी और गले में खराश की शिकायत है। किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि:
-
सैंपल टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई जाए
-
फील्ड स्टाफ सतर्क रहे
-
संपर्क में आए लोगों की पहचान और जांच सुनिश्चित की जाए