Tuesday, June 10, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeकैरियरSSC CGL 2025: 14,582 पदों पर होगी भर्ती — आवेदन प्रक्रिया शुरू

SSC CGL 2025: 14,582 पदों पर होगी भर्ती — आवेदन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली। SSC CGL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार आयोग कुल 14,582 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 4 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025

संशोधन विंडो: 9 से 11 जुलाई 2025

टियर-1 परीक्षा: 13 से 30 अगस्त 2025

टियर-2 परीक्षा: दिसंबर 2025

किन पदों पर होगी भर्ती?

SSC CGL 2025 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में Group B और Group C के पदों पर भर्ती की जाएगी।

ग्रुप B पद:

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

नारकोटिक्स इंस्पेक्टर

डिविजनल अकाउंटेंट

सब-इंस्पेक्टर (NIA)

ग्रुप C पद:

पोस्टल असिस्टेंट

टैक्स असिस्टेंट

ऑडिटर

अपर डिविजन क्लर्क (UDC)

योग्यता और आयु सीमा:

शैक्षणिक योग्यता: पद के अनुसार स्नातक डिग्री अनिवार्य

आयु सीमा: 18 से 32 वर्ष (पद के अनुसार)

कट-ऑफ तिथि: 1 अगस्त 2025

आरक्षित वर्गों को आयु में छूट का प्रावधान है

आवेदन शुल्क:

जनरल/OBC उम्मीदवारों के लिए: ₹100

SC/ST, PwBD, महिला उम्मीदवार एवं पूर्व सैनिक: कोई शुल्क नहीं

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से होगा:

टियर-1: केवल क्वालिफाइंग नेचर की

टियर-2: फाइनल मेरिट के लिए निर्णायक

इसके बाद संबंधित विभागों द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

स्क्राइब और आवेदन प्रक्रिया में नया अपडेट:

SSC ने स्क्राइब के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अब स्क्राइब केवल तभी मान्य होगा, जब उसने SSC की नई वेबसाइट पर OTR (One-Time Registration) और आधार प्रमाणीकरण पूरा किया हो।

नोट: पुरानी वेबसाइट पर किया गया OTR अब मान्य नहीं है।

आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले SSC की नई वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाकर
नया OTR रजिस्ट्रेशन करें

फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!