Monday, December 23, 2024
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeतकनीकStock Market: शेयर बाजार में आज ब्लैक मंडे! सेंसेक्स 638 अंक फिसला,...

Stock Market: शेयर बाजार में आज ब्लैक मंडे! सेंसेक्स 638 अंक फिसला, निफ्टी 24,817 पर बंद

stock market: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ है। विदेशी निवेशकों की तेज बिकवाली के कारण यह लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस दौरान बैंकिंग, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार समाप्त होने पर बीएसई 638 अंकों की गिरावट के साथ 81,050 अंकों पर रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 198 अंकों की कमी के साथ 24,817 अंकों पर बंद हुआ।

बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स को ज्यादा नुकसान:

stock market: आज के कारोबार में बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। निफ्टी बैंक 837 अंकों या 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 1050 अंकों की कमी के साथ 2.52 फीसदी नीचे आया।

इसके अतिरिक्त, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल और गैस, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1170 अंकों या 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 495 अंकों या 2.75 फीसदी की कमी के साथ समाप्त हुआ। इस सत्र में केवल आईटी सेक्टर के शेयरों में थोड़ी बढ़त देखी गई।

Sensex, Nifty likely to open lower amid weakness in Asian peers | Zee Business

 

निवेशकों की संपत्ति में 8.69 लाख करोड़ की कमी :

stock market: शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के कारण निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप आज 452.20 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले सत्र में यह 460.89 लाख करोड़ रुपये था। आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 8.69 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है।

सेंसेक्स के 23 शेयर गिरावट तो निफ्टी के 40 शेयरों में गिरावट:

stock market: आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर तेजी के साथ जबकि 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में 10 ने बढ़त दिखाई, जबकि 40 शेयरों में गिरावट आई। चढ़ने वाले स्टॉक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.46 फीसदी, आईटीसी 1.40 फीसदी, भारती एयरटेल 1.31 फीसदी, इंफोसिस 0.80 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.74 फीसदी, टीसीएस 0.26 फीसदी, और टेक महिंद्रा 0.14 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, गिरने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स 4.08 फीसदी, एनटीपीसी 3.50 फीसदी, एसबीआई 2.96 फीसदी, पावर ग्रिड 2.92 फीसदी, और इंडसइंड बैंक 2.43 फीसदी की गिरावट के साथ समाप्त हुए।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Study In India - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!