पुलिस में सूबेदार और एएसआई के 500 पदों पर सीधी भर्ती, MPESB ने जारी किया नोटिफिकेशन

पुलिस
Share this

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती के बाद अब सूबेदार (अनुसचिवीय), स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती लंबे समय से प्रतीक्षित थी और अब इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है।

आवेदन की तिथि और परीक्षा शेड्यूल

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों को आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार करने के लिए 22 अक्टूबर 2025 तक का समय मिलेगा। परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 से किया जाएगा, जो कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा सहित प्रदेश के 11 शहरों में आयोजित की जाएगी।

कुल पदों का विवरण

जारी अधिसूचना के अनुसार, सूबेदार (अनुसचिवीय) स्टेनोग्राफर (सामान्य शाखा) के लिए 90 पद और विशेष शाखा के लिए 10 पद आरक्षित हैं। वहीं एएसआई (अनुसचिवीय) के सामान्य शाखा में 110 पद, मैदानी इकाई में 220 पद, विशेष शाखा में 55 पद और अपराध अनुसंधान विभाग में 15 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

सूबेदार (अनुसचिवीय) स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार का 10+2 या हायर सेकेंडरी पास होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी आशुलिपि में 100 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए। इसके अलावा CPCT परीक्षा (जिसमें हिंदी टाइपिंग शामिल है) पास करना और कंप्यूटर संबंधित कोई मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या कोर्स (जैसे DOEACC, COPA, Modern Office Management आदि) भी अनिवार्य है।

एएसआई (अनुसचिवीय) पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है। उम्मीदवार के पास CPCT (हिंदी टाइपिंग सहित) का प्रमाण पत्र होना चाहिए और साथ ही कंप्यूटर से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा जैसे BCA, MCA, कंप्यूटर साइंस डिग्री, AICTE से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा, COPA या DOEACC कोर्स आवश्यक हैं।

शारीरिक मापदंड

इन पदों के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

वेतनमान

वेतन की बात करें तो सूबेदार (अनुसचिवीय) पद के लिए वेतनमान ₹36,200 से ₹1,14,800 तक है। वहीं एएसआई (अनुसचिवीय) के लिए वेतन ₹19,500 से ₹62,000 तक निर्धारित किया गया है।

read more : Job Vacancy : ड्राइवर और श्रमिक पदों पर 1743 भर्तियां, वेतन 60 हजार तक, 10वीं पास करें आवेदन

Share this