Monday, July 21, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeजॉब2500 लोकल बैंक ऑफिसर की सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन

2500 लोकल बैंक ऑफिसर की सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन

बैंकिंग क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 2500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 24 जुलाई 2025 तक bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयुसीमा, शुल्क और पात्रता:

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री अनिवार्य। इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (IDD) करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। राज्य की स्थानीय भाषा में प्रवीणता (पढ़ना, लिखना, बोलना, समझना) ज़रूरी है। न्यूनतम उम्र: 21 वर्ष और अधिकतम उम्र: 30 वर्ष तय की गई है। सामान्य, OBC, EWS वर्ग के लिए ₹850 + गेटवे शुल्क। SC, ST, PwD, पूर्व सैनिक, महिलाएं: ₹175 + गेटवे शुल्क तय की गई है।

आवेदन प्रक्रिया:

बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।

“Career” सेक्शन में “Current Opportunities” पर क्लिक करें।

“RECRUITMENT OF LOCAL BANK OFFICERS (LBOs)” के अंतर्गत “Apply Now” चुनें।

आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क जमा करें।

फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रति सेव कर लें।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!