Tuesday, April 29, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़साय सरकार का एक और वादा पूरा: UPSC मेंस पास करने वाले...

साय सरकार का एक और वादा पूरा: UPSC मेंस पास करने वाले युवाओं को मिलेगी 1 लाख रुपए की सम्मान राशि

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने UPSC जैसी प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में मेन परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागियों के लिए एक सराहनीय पहल की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐसे होनहार युवाओं को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि देने का आदेश जारी कर दिया है।

यह सहायता राशि ‘महापौर सम्मान योजना’ के तहत दी जाएगी, जो नगरीय निकायों के माध्यम से योग्य छात्रों तक पहुँचेगी। इस फैसले से न केवल छात्रों को आर्थिक सहयोग मिलेगा, बल्कि उनकी मेहनत और लगन को भी सामाजिक मान्यता मिलेगी।

चुनावी वादे को सरकार ने किया पूरा:

गौरतलब है कि यह योजना राज्य सरकार के निकाय चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल थी। राज्य सरकार का मानना है कि UPSC मेंस परीक्षा जैसे कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक स्तर पर सफल होने वाले छात्र राज्य का नाम रोशन करते हैं और ऐसे प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन देना बेहद जरूरी है।

UPSC-2024 में छत्तीसगढ़ से 5 को सफलता

उल्लेखनीय है कि, UPSC ने सिविल सर्विसेज एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट डिक्लेयर हो गया है। छत्तीसगढ़ से फिलहाल पांच लोगों के चयनित होने की सूचना है। रायपुर की पूर्वा अग्रवाल ने UPSC में 65 वीं रैंक हासिल की है। वहीं, जगदलपुर की मानसी जैन को 444 वीं रैंक मिली है। अंबिकापुर के केशव गर्ग को 496 वीं रैंक मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर की शची जायसवाल को 654वीं रैंक मिली है। इसी तरह मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने 313 वीं रैंक हासिल की है। इस तरह से प्रदेश के 3 लड़कियों और 2 लड़कों का चयन हुआ है।

युवाओं में दिखा उत्साह:

इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। छात्रों और अभिभावकों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे मेहनती युवाओं को न केवल आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ेगा।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!