रायपुर: छत्तीसगढ़ के लोगों को तपती गर्मी और लू से आखिरकार राहत मिल गई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। जहां एक ओर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने गर्मी की छुट्टी कर दी है।
5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी;
मौसम विभाग ने बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़, जशपुर और सरगुजा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं रायपुर, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद में यलो अलर्ट है – यानी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
राजधानी रायपुर का हाल – सुबह धूप, शाम बारिश!:
रविवार को रायपुर में मौसम का रोमांच देखने लायक था। सुबह बादलों की हल्की चादर, दोपहर में तपिश और शाम को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश! करीब आधे घंटे की इस बारिश ने न केवल गर्मी को धो डाला बल्कि उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी। तापमान 39.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा।
बिलासपुर-पेंड्रा में राहत, दुर्ग बना ‘तपा हुआ’ जिला:
बिलासपुर और पेंड्रा में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम सुहाना बना दिया। वहीं दुर्ग ने प्रदेश में सबसे गर्म जिला बनने का रिकॉर्ड कायम रखा – रविवार को यहां तापमान 42.2 डिग्री तक पहुंच गया।
जगदलपुर में गर्मियों में सर्दी का एहसास!:
बस्तर संभाग के जगदलपुर में रविवार को अधिकतम तापमान सिर्फ 28.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ – यानी सामान्य से पूरे 9 डिग्री कम! ठंडी हवाओं और बारिश ने इस क्षेत्र को मानो मानसून की झलक दे दी हो।
अगले 48 घंटों तक छत्तीसगढ़ में मौसम यूं ही करवट लेता रहेगा। दोपहर और शाम के वक्त गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी हुई है। किसानों और आम जनता के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है, मगर तेज हवाओं और ओलावृष्टि से नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।