विवेकानंद महाविद्यालय रायपुर में स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित

विवेकानंद महाविद्यालय
Share this
रायपुर। विवेकानंद महाविद्यालय, रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुमन मुथा (प्रांत सह समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा शर्मा (सहायक, स्वावलंबी भारत अभियान) उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने छात्राओं को स्वदेशी उद्यमिता और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवाओं की भूमिका को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
स्व-रोजगार कर रहे विद्यार्थियों को मिला प्रोत्साहन
सम्मेलन में उन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) देकर सम्मानित किया गया, जो पढ़ाई के साथ-साथ स्वयं का व्यवसाय कर रहे हैं। यह पहल छात्रों को आत्मनिर्भर बनने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री इंद्राणी सोनकर द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा, सभी प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में इस आयोजन में उपस्थित रहे।
